एसडीएम न्यायालय में तैनात पेशकार वीरेंद्र कुमार को उपजिलाधिकारी ने किया निलंबित
बलिया : उपजिला मजिस्ट्रेट बैरिया के न्यायालय में तैनात पेशकार वीरेंद्र कुमार को जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह ने निलंबित कर दिया है।
उप जिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस के दिन कई लोग जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर मुकदमों की पत्रावलियों के संबंध में पेशकार की शिकायत जिलाधिकारी से की जिलाधिकारी ने पेशकार को अपने समकक्ष तत्काल उपस्थित होने के लिए सूचना भिजवाई, बावजूद इसके जिलाधिकारी के समक्ष वीरेंद्र कुमार पेश नहीं हुए तब जिलाधिकारी ने पेशकार के फोन पर फोन किया तो रिंग होने के बाद पेशकार ने मोबाइल फोन बंद कर दिया। इस अनुशासनहीनता को देखते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पेशकार को निलंबित करने का निर्देश उप जिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह को दिया जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी ने पेशकार वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है।
By- Dhiraj Singh
No comments