Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पेंड़ से टकराई कार, चालक की मौत तीन घायल



बाँसडीह, बलिया : बारात से वापसी में आते समय बुद्धवार की देर रात फिगो कार UP60 S 4957 पेंड़ से टकरा गई। जहाँ उसी दौरान चालक की मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस से बलिया जिला अस्पताल भेजवाया ।वहाँ कुछ लोगो की स्थिति नाजुक होने पर वाराणसी के लिये डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।
सहतवार थाना क्षेत्र के रजौली  गांव के रामा यादव के यहाँ से सुखपुरा थाना के जनऊपुर गांव में बारात गई थी।  भोजन हो जाने के बाद बारात से कुछ लोगो ने वापसी की।जिसमें से एक फिगो कार संख्या UP60 S 4957 पहुँची और कार अनियंत्रित हो पेंड़ से जा टकराई । चालक वशिष्ठ राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। और तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व एस आई अजय यादव ने घायलो  को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। घायलो में  राजकुमार पुत्र छोटेलाल उम्र 18 वर्ष,पारस वर्मा पुत्र रमाकांत उम्र 35 ,छोटेलाल मौर्य पुत्र बृजलाल मौर्य 45 का उपचार चल रहा है। इसमें पारस वर्मा पुत्र रमाकांत की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments