Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीएम व एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी आम जनता की फरियाद




सिकन्दरपुर (बलिया) तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर क्षेत्र के दूर-दूराज के गांवों से आए सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने बड़ी ही गंभीरता से सुना। इस दौरान राशन, पेंशन, अवैध कब्जा व भूमि विवाद से जुड़े कुल 159 शिकायती प्रार्थना पत्र आए, जिनमें 8 समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया गया। अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सौंप दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की सभी समस्याओं का निराकरण सरकार की पहली प्राथमिकताओं में से एक है। समस्या चाहे छोटी हो या बड़ी, पूरी गम्भीरता से उसका निस्तारण करना है। जोर देकर कहा कि निस्तारण ऐसा हो जिससे शिकायतकर्ता सन्तुष्ट हो जाए। विशेष तौर पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को संयुक्त टीम बनाकर मामले निपटाने के स्पष्ट निर्देश दिए। इसके बाद जनता से सीधे तौर पर जुड़े अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन से सम्बंधित जरूरी जानकारी ली। जल निगम की परियोजना के बाबत पूछताछ में बताया गया कि नवानगर ब्लॉक के 6 गांवों में शुद्ध पानी देने के लिए पाइप पेयजल योजना चलाई जा रही है। वहीं विकास खण्ड पंदह के कुछ गांवों में भी यह योजना चल रही है। जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि दोनों ब्लॉक के एक-एक गांव में जाएं और देखें कि हैंडओवर होने की स्थिति, उसका सदुपयोग और परियोजना से जुड़ी पूरी स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया। वहीं, तहसीलदार दूधनाथ राम को सिकन्दरपुर तहसील में संचालित दो गौशालाओं का स्थलीय सत्यापन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इस दौरान उप निदेशक कृषि को भी निर्देश दिया कि आधार लिंकेज व पीएफएमएस के लिए तहसील में कर्मचारी बैठाएं और उनका सम्पर्क नम्बर एसडीएम-तहसीलदार को भी दें।
इस तहसील दिवस के दौरान मुख्य रूप से एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग, बीएसए शिवनारायण सिंह, डीएसओ केजी पांडेय, डीडीओ शशिमौली मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर बालमुकुंद मिश्रा समेत अन्य सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments