आभूषण व्यवसायी से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी
बैरिया (बलिया): बदमाशों द्वारा आभूषण व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस द्वारा धमकी का एनसीआई दर्ज करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि इस प्रकरण में विधायक सुरेंद्र सिंह ने चौकी इंचार्ज बैरिया को संबंधित आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया था किंतु उनके निर्देश को भी अनसूना कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि रानीगंज बाजार निवासी के मूल निवासी बैरिया में आभूषण के कारबार करने वाले आभूषण व्यवसायी संतोष सराफ से कुछ लोगों ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी थी। इस मामले को लेकर आभूषण व्यवसायी विधायक के दरबार में पहुंचा था और अपनी जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगाते हुए पुलिस से एफआईआर कराने का आग्रह किया था। चूंकि कोतवाल संजय त्रिपाठी छुट्टी पर थे, इसलिए विधायक ने चौकी इंचार्ज बैरिया से एफआईआर कराने का निर्देश दिया था किंतु चौकी इंचार्ज ने रंगदारी मांगने के मामले में एनसीआर दर्ज कराया। जिसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। बैरिया के व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान अपेक्षित करते हुए इस प्रकरण में उचित कार्रवाई करने के लिए हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि गहना की ठगी करते हुए दो महिलाओं को संतोष सराफ ने पकड़ा था, जिसे पुलिस ने समझौता कराकर छोड़ दिया। लोगों का कहना है कि पुलिस के इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है जबकि सरकार भयमुक्त समाज की स्थापना को बार-बार घोषणा कर रही है।
रिपोर्ट : बी चौबे
No comments