Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

56 फ़ीसदी मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग 8 उम्मीदवारों की तकदीर बक्से में बंद



मनियर, बलिया ।विकास खंड मनियर के ग्राम पंचायत बडागाँव में प्रधान पद के लिए सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक हुए उपचुनाव में लगभग 56. 44/प्रतिशत मतदान होने के बाद कुल आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटीका में बन्द हुआ ।भारी मात्रा प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस बल के मौजूदगी  काफी  गहमागहमी के बीच मतदान हुआ । 


गौरतलब हो कि  विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत असना पदच्युत व ग्राम पंचायत बडागाँव निरस्त होने के कारण सोमवार को शासन के निर्देश पर प्रधान पद के लिए उपचुनाव होना तय था जिसमें ग्राम पंचायत असना में दो प्रत्याशियों में एक प्रत्याशी द्वारा पर्चा वापस ले लेने के कारण संजीत कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह की पत्नी रूबी सिंह का निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय है। वहीं  बडागाँव में प्रधान पद के लिए कुल आठ प्रत्याशियों के दावेदारी के बीच सोमवार को हुए उपचुनाव के लिए तीन मतदान केंद्रों पर कुल सात 118, 119, 120, 121, 122, 123,124,बूथ बनाये गये थे। जिसमें 5050 मतदाताओं के सापेक्ष लगभग  2852मतदाताओं  ने अपने अपने मत को डाला । इस तरह से लगभग 56.44/ प्रतिशत मतदान हुआ ।चुनाव के दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा दोबारा मत का  प्रयोग करने के कारण पुलिस पकड़ कर बैठाई रही बताया जाता है कि चुनाव समाप्ति बाद छोड़ दिया गया।


चुनाव सकुशल संपन्न कराने के तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक जोनल मजिस्ट्रेट सहित सात उपनिरीक्षक, सात महिला व चौदह हेड काँन्सटेबुल, 37 काँन्सटेबुल डेढ़ सेक्शन पी ए सी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल चपे चपे पर मौजूद रहे इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर चुनाव के जोनल मजिस्ट्रेट एस डी एम बाँसडीह दुष्यंत कुमार ने बताया बडागाँव में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में कुल 5050 मत में  2852 मत पडे़। अर्थात 56.44/प्रतिशत मतदान हुआ।




 रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments