चेयरमैन के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा, लगाया वित्तीय अनियमितता का आरोप
मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर में विकास कार्य में हो रही घोर अनिमियता को लेकर दो तिहाई सभासदों ने सोमवार को जिलाधिकारी बलिया को ज्ञापन सौपा।
सभासदों ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया है कि नगर पंचायत के जिम्मेदारों के मिली भगत से घोर अनिमियता हो रही है जिसके कारण वोर्ड की बैठक लगभग एक वर्ष से नहीं बुलाई जा रही है।14 वां बित्त पं दीन दयाल उपाध्याय योजना के सभी प्रस्ताव बिना बोर्ड के ही भेजे गये है।
हम सभासदों द्वारा अवगत भी कराया गया।वहीं नगर पंचायत में पौधा रोपड़ , कम्बल वितरण , अलाव , रैन बसेरा , ई टेंडरिंग , बिजली सामग्री क्रय , डीजल व फांगिंग , कर वसूली , सफाई अभियान , शौचालय , शवदाह गृह , झील पोखरा में हुई लूट व अन्य मदो में घोर अनिमियता की गयी ।जिसके संबन्ध में बिगत 21 अगस्त 2019 को हम सभासदों द्वारा शिकायती पत्र दिया गया था।जिसके संवन्ध में पूर्ववती जिलाधिकारी ने कमेटी बनाकर 15 दिनों में रिपोर्ट देने का अश्वासन मिला था।लेकिन उक्त के संम्वन्ध में कोई कारवाई नहीं हुई।
सभासदों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि 15 दिनों के अन्दर कारवाई नही हुई तो हम सभासद गण आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगें।जिसकी सभी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस मौके पर सभासद अमरेन्द्र सिंह , गिरजा शंकर राय , अमित सिंह , प्रमिला देवी , प्रभावती देवी , ऊषा देवी , गायत्री देवी , विनय जायसवाल , इफ्तेखार अहमद , धनजी प्रजापति , शिल्पी देवी आदि रहे।
रिपोर्ट राममिलन तिवारी
No comments