Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क दुर्घटना में पूर्व शासकीय अधिवक्ता की मौत


रसड़ा (बलिया) : पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता एवं आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल मंदा-रसड़ा के संस्थापक कृष्ण कुमार मिश्र (66) की मौत सोमवार की सायं  वाराणसी के ग्लैक्सी अस्तपताल में इलाज के दौरान हो गयी। उनकी मौत की जानकारी होते ही उनके गांव मंदा में कोहराम मच गया। वहीं रसड़ा तहसील सहित जनपद के अधिवक्ताआें में शोक की लहर दौड़ गई।

 विदित हो कि गत 31 जनवरी को वे अधिवक्ता सिविल कोर्ट बलिया से बाइक द्वारा गोपाल यादव के साथ रसड़ा आ रहे थे कि  उनकी बाइक से नीलगाय टकरा गयी थी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा था। विगत 4 जनवरी को ही कृष्ण कुमार मिश्र के पिता कालिका मिश्र (रक्षा पदक से सम्मानित) का निधन हो गया था। एक महीने के अंदर पिता-पुत्र की मौत से जहां परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।  वही लोग हैरत में है। 

श्री मिश्र के निधन से मर्माहत क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह, आदर्श नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सिंह, पूर्व महामंत्री रमेश त्रिपाठी, द्वारिका सिंह, पूर्व मंत्री घूरा राम, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह आदि तमाम लोगों ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
अखण्ड भारत न्यूज परिवार के तरफ से ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे तथा उनकें परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।



 रिपोर्ट पिंटू सिंह



No comments