अब रसड़ा में खुलेगा सेठ जयपुरिया का स्कूल, हुआ शुभारंभ
रसड़ा (बलिया ) उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद मे सोमवार को रसड़ा के एक मैरिज हाल में प्रबुद्ध नागरिकों, अभिभवकों के बीच सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल के 33 वी शाखा का शुभारंभ करते हुए जयपुरिया ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्रीवत्स जैपुरिया ने किया। उन्होंने अन्य अतिथियों संग दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जैपुरिया स्कूल का मुख्य उद्देश्य छात्रों का समग्र शिक्षा का प्रदान करना तथा उनमें कौशल भावना को जागृत करना है ताकि वे अपना सम्पूर्ण सामर्थ्य प्राप्त कर सकें। विद्यार्थियों को 21 सदी के वैश्विक रूप से जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास करते हैं उन्हें हर स्तर का आधुनिक शिक्षा देने की दिशा में कार्य करते हैं। जैपुरिया स्कूल का उद्देश्य छात्र व शिक्षक के बीच सामंजस्य बनाकर उन्हें शिक्षित करना है ताकि छात्र अच्छी शिक्षा पाने से वंचित न रह सकें।
मनोवैज्ञानिक अमिताभ मोहन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों अच्छी पढ़ाई के लिए बाहर जाने को विवश होते हैं और इसी सोच को लेकर हम ग्रामीण क्षेत्र में भी बच्चों को उच्च शिक्षा देने के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं जिसमें हमें निश्चित ही सफलता मिलेगी। स्कूल के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने कहा कि यह विद्यालय अपने शिष्यों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ एक प्रगतिशील और सह शैक्षणिक स्कूल होगा। हमें विश्वास है कि यहां के लोग हमारे विजन में हमारे भरोसे को मजबूत करने में सहयोग प्रदान करेंगे। इस मौके पर समारोह में उपस्थित अनेक लोगों ने कई प्रश्न पूछे जिसका उत्तर वहां उपस्थित अतिथियों ने दिया। अंत में स्कूल का विवरिणिका विमोचन किया गया। संचालन श्री राबिन किया ।
रिपोर्ट पिंटू सिंह
No comments