Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सनबीम के आंगन में उतरे 'ख्वाबों के परिंदे'




बलिया। सनबीम स्कूल में सोमवार को 93 यूपी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल डीएस मलिक ने बतौर गेस्ट आफ आनर स्कूल की विशेष प्रार्थना सभा(असेम्बली) का निरीक्षण कर बच्चों को संबोधित किया। ओज व जोश से भरे अपने सम्बोधन में कर्नल मलिक ने भारतीयता, सेना के गौरव, एनसीसी का महत्व, अपने लक्ष्य का निर्धारण जैसे अनेक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।  इस कार्यक्रम के दौरान ऐसा लग रहा था मानो फलक से ख्वाबों के परिंदे जमीन पर उतर आए हैं।


बताया कि किस प्रकार भारतीय सेना का अंग बनकर बच्चें भारत के भविष्य निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। संबोधन के पश्चात बच्चों की जिज्ञासाओं का उत्तर देते हुए भारतीयता का पाठ पढ़ाया। विद्यालय के निदेशक डा. कुँवर अरूण सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा व विद्यालय प्रशासक संजय सिंह ने कर्नल साहब का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्मृति चिंह देकर किया। आठवीं कक्षा के वीर प्रताप ने कमांडिग आफिसर की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, सचिव अरूण कुमार सिंह ने कर्नल मलिक के प्रति अपना आभार जताया। संस्कृति एवं रिद्धि ने संचालन किया।


नम आंखों से दी सीनियरों को विदाई

सनबीम स्कूल में सोमवार को बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भाव-भीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का शीर्षक ‘ख्वाबों के परिन्दें’ की प्रस्तुति में 11वीं कक्षा के छात्रों ने अपने रंगारंग प्रस्तुति के द्वारा उपस्थित जनसमूह का मन मोहकर आंखें नम करने पर विवश कर दिया। विदाई समारोह में सभी सीनियर विद्यार्थियों को टाइटल प्रदान किया गया। मिस्टर फेयरवेल का खिताब प्रियांषु तथा मिस फेयरवेल का खिताब हर्षिता को मिला। विद्यालय के निदेशक डाॅ. कुँवर अरूण सिंह ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

By-Ajit Ojha


No comments