बोलेरों बाइक की आमने- सामने टक्कर में बाइक सवार घायल
सुखपुरा(बलिया) : थाना क्षेत्र के बोड़िया ग्राम के समीप बलिया- सिकंदरपुर मार्ग पर मंगलवार को बोलेरो और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।थाना क्षेत्र के कशरूआ ग्राम का निवासी अरविंद यादव (25) पुत्र वीरेंद्र यादव सुखपुरा चट्टी से अपने घर केशरूआ जा रहा था कि बोड़िया ग्राम के समीप बलिया से सिकंदरपुर जा रही बोलेरो ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया और तीब्र गति से सिकंदरपुर की तरफ भाग गयी।बोलेरो के जोरदार टक्कर से बाइक सवार अरविंद बाइक से उछलकर बाइक से काफ़ी दूर सड़क पर गिर पड़ा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।इधर बाइक काफी क्षतिग्रस्त हो गयी।समीप के लोगों ने घायल अरविंद को स्थानीय चट्टी पर स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक घायल की गम्भीर स्थिति को देखते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट : अनिल सिंह
No comments