Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हवनात्मक रुद्रमहायज्ञ की कलश यात्रा में लगे हरहर महादेव के नारे




श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर कलश में लाया गंगाजल


दुबहर, बलिया । ग्राम पंचायत दुबहर के शिव मंदिर पर 13 फरवरी से 22 फरवरी तक होने वाले श्री हवनात्मक रुद्र महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा गुरुवार की सुबह हाथी घोड़ा और बैंड बाजे के साथ गंगा घाट के लिए रवाना हुई जहाँ पहुचने के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर अपने अपने कलस में गंगा जल भरा और यज्ञ मण्डप पर पहुचे । यात्रा का नेतृत्व यज्ञ के मुख्य संत श्री राम बालक दास जी एवं श्री दामोदर दास जी कर रहे थे ।  मंदिर से प्रारंभ इस कलश यात्रा में क्षेत्र के कई गांव केश्रद्धालुओं से  पूरा वातावरण हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान हो गया । कलश यात्रा में कई पारंपरिक गीतों की टोली एवं बैंड बाजे यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे । इस यज्ञ  में प्रतिदिन शाम 3 बजे से प्रसिद्ध कथा वाचक शंकर जी उपाध्याय एवं पूज्य दीपू भाई श्री की अमृत मई कथा प्रवचन होगा । यज्ञ समिति के लोगों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया है । यज्ञशाला का निर्माण दुबहर के प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्रा ने अपने व्यक्तिगत खर्चे से कराया! इस मौके पर मुख्य रूप से विजय सिंह अखिलेश सिंह ,बीटू मिश्रा ,मिंटू सिंह,  पिंटू सिंह, नरेंद्र सिंह, गीतेश पांडे ,शैलेंद्र सिंह, सुनील पांडे , नित्यानंद सिंह ,राहुल सिंह, गोलू सिंह, अरुण सिंह ,पवन उपाध्याय, ओमप्रकाश पांडे, अभय सिंह ,राजन सिंह ,कामेश्वर गुप्ता ,सन्तोष सिंह ,नन्हे सिंह आदि रहे ।



रिपोर्ट : नितेश पाठक

No comments