Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनसीसी के आंगन स्वच्छता की बहार देख डीएम ने थपथपाई पीठ



बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने गुरुवार को 90/93 बटालियन एनसीसी के नव निर्मित एनसीसी भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने एनसीसी ऑफिस, एनसीसी आवास तथा पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। एनसीसी भवन के आस-पास की साफ-सफाई तथा दोनों बटालियन के जिम्मेदारी में दिए गए प्रमुख साफ-सफाई से प्रभावित दिखे।

 कहा कि एनसीसी की दोनों बटालियन के एनसीसी कालेज, कैडेट, एनसीसी ऑफिस, कमांडिंग ऑफिस व पीआई स्टाप ने स्वच्छता पखवाड़ा, ट्रैफिक कंट्रोल, मिशन इन्द्रधनुष, गंगा सफाई, इत्यादि कार्यो में आतुलनीय योगदान दिया है। इस अवसर पर 90 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनीत अरोरा, 93 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीएस मलिक, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएन राय, सूबेदार मेजर, नरायन ब्रम्हा, सूबेदार रतन सिकंदर व दोनों बटालियन के एएनओ व पीआई तथा सिविल स्टाप उपस्थित रहे।

रिपोर्ट— पंकज ​वर्मा

No comments