आस्ट्रेलियाई रोटेरियनों का तीन दिवसीय दौरा शनिवार से
बैरिया (बलिया): आस्ट्रेलियाई रोटेरियनों का तीन दिवसीय दौरा शनिवार से दोकटी में होगा। जिसमें रोटेरियन शिक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता आदि के विषय में जानकारी प्राप्त करने करने के साथ ही इसमें सहयोग व सुझाव भी देंगे।
उक्त जानकारी देते हुए रोटेरियन डा. निश्चल पांडेय ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस बार में आस्ट्रेलियाई रोटेरियन दोकटी (दलन छपरा) स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के विकास हेतु व्यापक सहयोग करेंगे। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा में भी सुविधाओं के विकास हेतु सहयोग करेंगे। इस टीम में रोटेरियन नरेला इथर, रोटेरियन लौरिन बंडरवोल्फ, रोटेरियन जेन लाक्सटन व रोटेरियन ब्रुस फैनिंग शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि विगत एक दशक के अंदर विदेशी रोटेरियनों का यह तीसरा दौरा है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, नाइजीरिया, श्रीलंका, रूस, मैक्सिको आदि देशों के रोटेरियन क्षेत्र में आ चुके हैं। जो शिशु मंदिर के विकास के अलावा गंगा सफाई व लोगों को एक्युपंचर विधि से इलाज कर चुके हैं। इस इलाज से लोगों को काफी फायदा हुआ था। उसी समय से लोग रोटेरियन डा. पांडेय से आग्रह कर रहे थे कि उस टीम को बुलाकर एक बार पुन: इलाज कराया जाय। जिससे लाइलाज बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जा सके।
रोटेरियन डा. पांडेय मूल रूप से दोकटी निवासी पूर्व प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पांडेय के पुत्र हैं, जो इस क्षेत्र में समय-समय पर विदेशी रोटेरियनों को लाकर विकास के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, प्रदूषण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के साथ ही इस क्षेत्र के विकास के लिए भी कार्य किए हैं।
रिपोर्ट : विद्याभूषण चौबे
No comments