Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक बछिया, सात बछड़ा सहित पांच पशु तस्करों को पुलिस ने पकड़ा



बाँसडीह, बलिया : तू डाल डाल मैं पात पात वाली कहानी चरितार्थ होते सुल्तानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के टीएस बंधा पर दिखा। जहाँ पशु तस्कर पशुओं को बिहार ले जाने के चक्कर में थे। लेकिन पुलिस भी मात देने में पीछे नही रही। ऐसे ही नजारा बुद्धवार को देखने को मिला। बता दें कि बाँसडीह कोतवाली के सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र में टीएस बंधा पर एक पिकप संख्या - यूपी 60 ए टी 4394 पर एक बछिया और सात बछड़ा लदे होने की मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली। । वहीं सूचना मिलते ही बाँसडीह कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह , चौकी सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज एस आई चक्रपाणि  मिश्र , नील मणि सिंह , ऋषिकांत बिंद , प्रकाश सिंह मौके पर पहुँच गए।  प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ये मुखबिर द्वारा जैसे ही सूचना मिली। हम सभी बंधा पर पहुंचकर चारों तरफ घेर लिये।  पशु तस्कर जैसे ही पुलिस को देखे तो भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पिकप सहित एक बछिया , सात बछड़ों सहित पांच पशु तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली। जिनमें
 1 - तस्सवुर पुत्र गुलाम शब्बीर निवासी भागीपुर तकिया थाना गड़वार,
2 - शकील अहमद पुत्र शमीम ,
3 - शनऊर पुत्र शमीम ,
4 - अली अख्तर कुरैशी पुत्र फजील अहमद निवासी काजीपुरा बलिया ,
5 - बबलू नट पुत्र सुलेमान नट निवासी आदर कोतवाली बांसडीह , को सम्बंधित धारा में जेल भेजा जा रहा है।




रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments