Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अब कमिश्नर ने गोंड बिरादरी को बताया भड़भूजा,उठी बर्खास्तगी की मांग



बलिया। सोमवार को आल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन 'आगसा' के तत्वाधान में गोंड समुदाय के लोगों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड, अरविन्द गोंडवाना, रंजीत निहाल गोंड, संजय कुमार गोंड, केशव गोड, ओमप्रकाश गोंड, सुशील गोंड, रामसेवक खरवार, मुन्ना खरवार, शिवशंकर खरवार, परशुराम गोंड, त्रिलोकी गोंड, सुमेर गोंड, मिथिलेश गोंड, अखिलेश गोंड, चंद्रशेखर खरवार, अजय गोंड, दीपक प्रसाद आदि रहें।

एक अन्य कार्यक्रम में मंडलायुक्त आजमगढ़ द्वारा बलिया जिले गोंड बिरादरी के लोगों को भड़भूजा का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के विरोध में सोमवार को अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें महासभा ने जिक्र किया है कि जनपद में गोंड जाति के व्यक्ति को मंडलायुक्त आजमगढ़ द्वारा फर्जी तरीके से गोंड जाति का जाति प्रमाण—पत्र निरस्त करके 'भड़भूजा' किया जा रहा है। मांग की है कि मंडलायुक्त आजमगढ़ को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से रघुनाथ गोंड, मुरलीधर गोंड, सुदर्शन गोंड, व्यास गोंड, सत्येन्द्र कुमार गोंड, देवमुनि गोंड, अंकुर प्रसाद गोंड आदि रहें।

By-Ajit Ojha

No comments