Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अनियंत्रित होकर इन्नोवा पलटी, चालक की मौत




गड़वार(बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़वार-सुखपुरा मार्ग पर खड़ीचा गाँव के मोड़ के पास शुक्रवार को देर रात्रि में तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी जानवर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दूर गड्ढे में पलट गई।गाड़ी को चला रहे चालक की बलिया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात मौत हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुर्तीपार(बेल्थरारोड)के ग्राम प्रधान आलोक कुमार सिंह की इनोवा गाड़ी(UP60CH0005) जिसको मुजौना(बेल्थरारोड)
निवासी पवन सिंह (35)वर्ष लेकर टनगुनिया गाँव से अपने बहन के बेटे की बारात में शामिल होने के लिए सुखपुरा गये थे।गाड़ी में और भी तीन लोग बैठे थे।पवन सिंह गाड़ी चला रहे थे।सुखपुरा से बारात से लौटते समय शुक्रवार को देर रात्रि में खड़ीचा मोड़ के पास जानवर को बचाने के चक्कर मे गाड़ी सड़क से 50 मीटर दूर पलटते हुए जा गिरी।चालक को छोड़कर गाड़ी में बैठे लोगों ने अपने सीट बेल्ट बांधे थे जिससे गाड़ी पलटने के बाद उनका एयर बैग खुल गया और उनको मामूली चोटें आईं।चालक द्वारा अपना सीट बेल्ट नहीं बांधने की वजह से एयर बैग नहीं खुल पाया जिससे चालक के कमर से नीचे का हिस्सा बुरी तरह से फट गया।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया।घटनास्थल पर फोर्स सहित पहुँचे थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी ने घायलों को त्रिकालपुर तिराहे पर एक निजी चिकित्सक के यहाँ इलाज हेतु लेकर आ गए।जंहा चिकित्सक ने चालक पवन सिंह की स्थिति को देखते हुए बलिया सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी थाने की गाड़ी से घायलों को इलाज के लिए बलिया लेकर तुरंत चले गए।जँहा इलाज के दौरान देर रात्रि में पवन सिंह की मौत हो गई।तुर्तीपार के ग्राम प्रधान आलोक कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए स्थानीय थाना में शनिवार को सुबह तहरीर दिया।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments