ट्रेन से कटकर 26 वर्षीय युवक की मौत
सहतवार(बलिया) । शुक्रवार की रात्रि 01-50 बजे छपरा से बलिया के तरफ जा रही 11034 अप गंगा एक्सप्रेसट्रेन से पूर्वी आऊटर सिगल के पास कटकर एक अज्ञात 26 वर्षिय युवक की मौत हो गयी। युवक सफेद, नीला,पीला चेकदार शर्ट व नीला पैण्ट पहना हुआ था। सूचना पर पहुँची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया हास्पिटल भेज दिया। लोगो द्वारा अन्दाजा लगाया जा रहा है कि युवक ट्रेन से गिरकर मरा होगा ।समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट : श्रीकांत चौबे
No comments