बलिया में तार—तार हुई बोर्ड परीक्षा की सुचिता,आउट हुआ भैतिक विज्ञान का प्रश्नपत्र
गुरुवार को दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान का पेपर था, जिसका कोड 346 (एक्स वी) है। जिले के भीमपुरा क्षेत्र में परीक्षा शुरू होने से चार घंटे पहले इंटर भौतिक विज्ञान पेपर आउट हो गया और हल कापियां बिकने लगीं। प्रश्नपत्र व हल कापियों के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। नकल माफियाओं ने खुलेआम महंगे दामों पर हल कापियों को बेचा और यह भी बताया कि इससे संबंधित प्रश्न पत्र किस केंद्र पर है। हालांकि परीक्षा शुरू होने के घंटो बाद तक शिक्षा विभाग के अधिकारी इससे इंकार करते रहे। भौतिक विज्ञान का प्रश्न पत्र आउट कर हल कापी बाजारों में बेंचकर शिक्षा माफियाओं ने नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के दावे पर पानी फेर दिया है।
रिपोर्ट— संतोष द्विवेदी
No comments