Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एसटीएफ व गड़वार पुलिस ने पेपर लीक करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ा




गड़वार(बलिया) एसटीएफ लखनऊ द्वारा प्रदेश सरकार से प्राप्त निर्देश के क्रम में एक टीम का गठन किया गया है जो यूपी में चल रही बोर्ड की परीक्षाओं में पवित्रता बनाये रखने के लिए काम कर रही थी।इस टीम को सूचना मिली कि बलिया में एक गिरोह काम कर रहा है जो परीक्षा के पहले ही पेपर आउट कर रहा है।25 तारीख को सुबह प्रथम पाली में हाई स्कूल के गणित का पेपर था।एसटीएफ टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गणित के पेपर को हल करके कुछ लोग लाभ के बदले में व्हाट्सएप के जरिये भेज रहे हैं।इस सूचना पर एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से रजनीश यादव पुत्र मधुबन यादव,राकेश राजभर पुत्र रामलाल राजभर दोनों निवासी कुकुरभुका,थाना गड़वार व अजय यादव पुत्र विक्रमा यादव निवासी बहादुरपुरकारी,थाना गड़वार को शिवजी सिंह विद्यालय, रतसर के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया।वहीँ इस गिरोह का सरगना हरेराम भारती डी.एस.स्कूल रतसर में अध्यापक है जो पेपर आउट करता था। इन  अभियुक्तों को हल करने के लिए देता था फरार है।एसटीएफ व गड़वार पुलिस इसको खोजने के लिए जगह जगह दबिश दे रही है।तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ लखनऊ के प्रभारी पंकज सिंह,एसएचओ गड़वार अनिल चंद्र तिवारी,चौकी प्रभारी रतसर रामअवध राम सहित एसटीएफ व गड़वार के पुलिस कर्मी थे।गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों पर 3/4/5/7/9/10 उ०प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 तथा 66 आई. टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments