असम में नदी में लगी आग,प्रशासन बेपरवाह
डिब्रूगढ़। असम के डिब्रूगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नदी में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि नदी में आग तेल की पाइप लाइन में विस्फोट होने से लगी है। आग अभी तक बुझी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये नदी जिले से नाहरकटिया के ससोनी गांव में बहती है। बीते कई दिनों से आग के चलते पूरा इलाका धुंए के कारण काला दिखाई दे रहा है।
नदी में आग लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑयल इंडिया लिमिटेड की पाइप लाइन इस नदी से होकर गुजरती है। ग्रामीणों को आशंका है कि कुछ शरारती तत्वों ने ये आग लगाई है। रिपोर्ट के अनुसार, गांव वालों को तीन दिन पहले इस आग के बारे में पता चला और उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी। लेकिन प्रशासन की ओर से आग बुझाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लोग इस घटना से काफी डरे हुए हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दुलियाजान में पानी के पाइप के जरिए ऑयल इंडिया लिमिटेड का कच्चा तेल नदी तक आ गया, क्योंकि यह पानी का पाइप नदी से जुड़ा हुआ है। धुंए से इलाका काला हो गया है वीडियो में देखा जा सकता है कि आग के कारण पूरे आसामान में काले धुंए का गुबार है। जिससे आसपास का इलाका भी काला पड़ गया है। सोशल मीडिया पर भी लोग नदी में आग की घटना का वीडियो शेयर कर रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि तीन दिन से ये भयानक आग लगी हुई है लेकिन किसी को भी परवाह नहीं है।
डेस्क
No comments