दो मासूमों संग मां ने की खुदकुशी,मातम
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पारिवारिक कलह उब कर एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वाले ने पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अलऊआ नगला गांव की है।
जानकारी के अनुसार विजनेश की पत्नी प्रेमवती ने अपने सात साल के बड़े बेटे मोहित और पांच साल के छोटे बेटे रोहित को जहर दे दिया। दोनों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया। जिससे दोनों बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रेमवती की इलाज के दौरान मौत हो गईं। एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं इस घटना में मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन और दोनों बच्चों की मौत का जिम्मेदार जीजा विजनेश और उनके परिवार वाले हैं। उन्होंने ही सभी को जहर दिया है। क्योंकि 2012 में हुई शादी के बाद लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और आये दिन मारपीट करते थे। इसलिए पूरा परिवार फरार हो गया है। पुलिस तीनों शवों कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजने के साथ मामले की छानबीन कर रही है।
डेस्क
No comments