Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रविदास पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस के पश्चात दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट




 दुबहड़। स्थानीय थाना अंतर्गत घोड़हरा गांव में रविदास पूजा के मूर्ति विसर्जन के पश्चात आयोजकों के दो पक्षों में मामूली बात को लेकर जबरदस्त मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाते ही दुबहड़ थानाध्यक्ष रंजीत सिंह अपने हमराहीयों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग के आलाधिकारियों सहित पीएसी के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी मोर्चा संभाल लिए। देखते ही देखते पूरा घोड़हरा बाजार संपर्क मार्ग पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। जानकारी के अनुसार रविदास जयंती पूजा के पश्चात मूर्ति विसर्जन के दौरान आयोजकों के ही दो पक्ष के युवाओं के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। जो घर पर आकर विशाल झगड़े का रूप ले लिया। झगड़े में खूब ईट पत्थर चले। पत्थरबाजी इतनी जबरदस्त थी कि कुछ देर के लिए घोड़हरा बाजार संपर्क मार्ग का आवागमन अवरुद्ध हो गया। घोड़हरा बाजार से खरीदारी करने वाले और बलिया आदि से वापस लौटने वाले कई गांवों के लोग अपना रास्ता बदल कर इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। दुबहड़ थानाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मारपीट में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments