Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उपडाकघर का लिंक फेल होने से लेनदेन बाधित




बांसडीह(बलिया) स्थानीय उपडाकघर में विगत दो दिनों से लिंक फेल हैं बता कर किसी तरह के लेन देंन नही किया जा रहा हैं । जिससे बांसडीह डाकघर से जुड़े उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं । जब इस समय  डाक घर  लोगों खोज खोज कर इंडिया पोस्ट पेपेन्ट बैंक के तहत लोगों का खाता खोलवा  रहा है। जबकि  किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, बचत खाता आदि धारकों को दो दिनों से बैरन लौटा दिया जा रहा हैं । जिससे लोगों में डाकघर के कर्मचारियों के प्रति घोर आक्रोश व्याप्त हैं । लोगो ने बताया की इस डाक घर से कभी भी कोई काम जल्दी नही होता हैं । किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, आरडी, टीडी आदि जमा पूरा होने के बाद डाकघर में भुगतान के लिए देने पर एक दो सप्ताह बाद ही भुगतान हो पाता हैं । इस डाकघर में ही आधार भी बनता हैं।वो भी कार्य ठप हैं।आधार नही बन पा रहा हैं।लोग केवल डाकघर आ कर वापस हो रहे है। क्षेत्र के ललिता देवी, माधुरी देवी, परमात्मा सिंह, आशीष सिंह ने बताया की इनके इस क्रिया कलाप से डाकघर से मन ऊब गया हैं । कभी भी कोई काम एक दिन में नही होता हैं । एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया का नारा देकर लोगों यह बताया जा रहा हैं की काम आसान होगा वही हप्तों हप्तों डाकघर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने इस तरफ भारत सरकार से इस सड़ी गली व्यवस्था को सुधारने की मांग की हैं ।



रिपोर्ट : के के पांडेय

No comments