Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें क्या हुआ जब जल परी बनी कारी


सुखपुरा(बालिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के पटपर में एक कार उस समय जलपरी बन गयी जब सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा कर समीप के पोखरे में जा समाई। हुआ यूं कि वैवाहिक कार्यक्रम को संपन्न करा कर बलिया से कार द्वारा खेजुरी लौट रहे अभिषेक गुप्ता (17) पुत्र रमेश गुप्ता ग्राम बनकता कला, अनूप गुप्ता(18)पुत्र दिलीप गुप्ता खेजुरी, सुनील गुप्ता(42) पुत्र सुदर्शन गुप्ता निवासी बाबरापुर थाना खेजुरी गुरुवार की भोर में अपने गां लौट रहें थे। तभी ग्रामसभा पटपर के नजदीक बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर तड़के सुवह तीन बजे पेड़ से टकराकर नजदीक स्थित पोखरे में समा गई। ग्रामीणों ने आवाज सुनी और तत्काल मौके पर पहुंचे लेकिन गहरे गड्ढे में समाए हुए गाड़ी को निकालने में असमर्थ रहे। 

तत्काल पुलिस को सूचना दी गई मौके पर थानाध्यक्ष खेजुरी प्रदीप कुमार चौधरी मय पुलिस बल पहुंच गए। जेसीबी के माध्यम से गहरे गड्ढे में समाई गाड़ी को बाहर निकाला गया, गाड़ी का दरवाजा बंद था। लॉक होने के कारण पीछे का दरवाजा तोड़ा गया और उसमें फंसे तीनों युवक को घायलावस्थात में निकाला गया। साथ ही एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल बलिया भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सुबह पांच बजे सूचना दी गई। तीनों परिवारों में भीषण हादसे को सुनकर कोहराम मच गया।

रिपोर्ट - अनिल सिंह

No comments