Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क मरम्मत की मांग को लेकर हो रहा धरना प्रदर्शन आमरण अनशन में बदला




सहतवार, बलिया । वर्षो से जर्जर हो चुके सहतवार छाता बाँसडीह रोड मार्ग का मरम्मत या पुनर्निर्माण कार्य न होने से क्षुब्द्ध सहतवार एवं आस पास के क्षेत्र के युवा छात्र समाज सेवियो ने आनन्द प्रकाश पाण्डेय व मनीष सिह " दीक्षित "के नेतृत्व मे  चल रहे धरना प्रदर्शन तीसरे दिन आमरण अनशन मे बदल गया,आज सुबह बद्री नाथ चौराहे पर PWD के अधिकारियों का पुतला दहन भी किया।समाजसेवियो ने तीसरे दिन भी बद्रीनाथसिह चौराहे पर शान्ती पूर्वक आमरण अनशन जारी रखा।
      इस अवसर पर उन्होने कहा कि सहतवार से बाँसडीह रोड मार्ग लगभग 9 किमी है। केवल जनप्रतिनिधियो व अधिकारियो के असहयोग के कारण के कारण अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहा है। सहतवार एवं आस पास के क्षेत्र के लोगो को बलिया जाने के लिए छाता बाँसडीह रोड होते हुए सुगम एवं सुविधा जनक मार्ग है। जो वर्षो से जर्जर हो चुका है। रोड पर जगह जगह गढ्ढे बन जाने के कारण उस रोड से गुजरने वाले कई वाहन चालक या उसके साथ बैठे लोग चोटिल हो चुके है। जिसमे कई लोगो को गम्भीर चोटे भी आ चुकी है। इसके बारे मे कई बार जिलाधिकारी बलिया सहित उच्च अधिकारियो को अवगत कराया गया। लेकिन किसी ने आज तक इस मार्ग के बारे मे सुधि नही ली। पिछले दो दिन क्रमिक अनशन के बाद आज से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठे इन समाजसेवी छात्र नेताओ ने कहा की जब तक हमारी मांगे नही मान ली जाती तब तक धरना जारी रहेगा, इन लोगो ने बताया की रोड बनाने के समर्थन मे कल सहतवार बाजार बंद रहेगा,इस अवसर पर अभिनवसिह,नरेंद्र पांडेय ,बीरुसिह,पुन्नुतिवारी,धनुसिह, विकासकुमार,मयंकसिह,मनुकुमार, आदि अन्य लोगो ने अपना विचार व्यक्त किया और धरना स्थल पर उपस्थित रहा।



रिपोर्ट : श्रीकांत चौबे

No comments