Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चौधरी चरण सिहं के जन्म दिवस के अवसर पर कृषकों को पुरस्कृत करेगे सीडीओ


बलिया। मुख्य विकास अधिकारी बद्री नाथ सिंह ने बताया है कि किसान सम्मान योजना वर्ष 2020, रबी के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में प्रत्येक वर्ष की भांति 23 दिसम्बर को मा0 चौधरी चरण सिहं के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस मनाये जाने की कार्ययोजना प्रस्तावित है। 23 दिसम्बर को क्राप कटिगं से प्राप्त परिणाम के आधार पर किसानों को सम्मानित किया जायेगा। जनपद में रबी 2019-20 की फसलों गेंहूॅ, जौ, राई, सरसों, चना, मटर, मसूर में अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को दो पुरस्कार प्रथम व द्वितीय प्रदान किये जायेगें।
जनपद के कृषकों में उत्पादन एवं उत्पादकता में अधिकाधिक वृद्वि करने हेतु प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो सके। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र पूर्ण करके कृषक को उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, रसड़ा, बांसडीह एवं बैरिया कार्यालय में दस रूपया का पंजीकरण शुल्क के साथ 05 मार्च तक पंजीकरण कराये। पुरस्कार हेतु चयन पंजीकृत कृषकों के फसल की करायी गयी क्राप कटिगं में प्राप्त उपज परिणाम के आधार पर जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा। जिसमें पशुपालन, उद्यान, मत्स्य एवं गन्ना विकास के क्षेत्र में सर्वाधिक उत्पादन के आधार पर कृषकों का भी चयन किया जाना है। इच्छुक कृषक पशुपालन, उद्यान, मत्स्य एवं गन्ना विभाग के कार्यालय से सम्पर्क करते हुये आवेदन कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।


रिपोर्ट : धीरज सिंह



No comments