Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे आधा दर्जन गिरफ्तार



बाँसडीह, बलिया। बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने एवं फर्जी दस्तवेजो से किसी अन्य की परीक्षा कोईं अन्य छात्र दे रहा है यह सिलसिला थम नही रहा है व बार बार फर्जी दस्तवेजो पर परीक्षा दे रहे अन्य छात्र पकड़े जा रहे है।
शनिवार को हाईस्कूल की परीक्षा के अंतिम दिन तीन व्यक्ति को किसी अन्य की परीक्षा देते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट /तहसीलदार गुलाबचंद्रा ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सेक्टर मजिस्ट्रेट के अनुसार गोपनीय सूचना मिली कि सहतवार थाने के अंतर्गत केदारनाथ चौधरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलकला में फर्जी परीक्षा दूसरे के स्थान पर दिया जा रहा है।ज़ोनल मजिस्ट्रेट/एसडीएम दुष्यन्त मौर्य के निर्देश पर केंद्र पर छापेमारी की गयी तो पाया गया कि 5से 6 संदिग्ध परीक्षार्थी हैं जिनका फ़ोटो ऐडमिट कार्ड के फोटो से मिलान नही कर रहा है।उनके पास पहचान के लिए कोई आधार कॉर्ड भी नही था।उनमे से 3 को परीक्षा के तत्काल बाद पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है।जिसमे से 2 फ़र्जी परीक्षार्थी अपना गुनाह क़बूल कर लिए है कि वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।फर्जी छात्रों में एक सुनील कुमार यादव पुत्र तड़ाक नाथ यादव निवासी बसन्तपुर थाना सुखपुरा अपने बुआ के लड़के अग्निवेश यादव रोल न 2272432 एवं दूसरा कामेश्वर सिंह पुत्र रामाधार सिंह निवासी चौबेपुर छेड़ी थाना रेवती तहसील बैरिया अपने चाचा के लड़के अमित सिंह अनुक्रमांक 2237105 पर फर्जी तरीके से परीक्षा देते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पकड़ा है।
एक के संबंध में अभी संदिग्ध होने पर सूचना उसके दिये गए पते से पहचान की जा रही है।2छात्र फर्जी ,2 छात्र सही एवं 4 अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने की कार्यवाही तहसीलदार मजिस्ट्रेट बांसडीह की ओर से की जा रही है।तहसीलदार की छापेमारी से एरिया में हड़कंप मच गया है।ज़ोनल मजिस्ट्रेट दुष्यंत कुमार मौर्य एवं तहसीलदार मजिस्ट्रेट बांसडीह की कार्यवाही से नकल माफियाओं के हौसले पस्त पर गए हैं।कई मुन्नाभाई जेल की हवा खा रहे हैं।उनके सहयोगी गण भी जेल जाने की स्थिति में है।अब तक 3 दर्जन लोगों पर अभियोग पंजीकृत कराया जा चुका है।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments