बलिया के चार शिक्षकों को मिला राज्य स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार
बलिया । अपनी कर्मठता एवं समर्पण के बल पर बेसिक शिक्षा के शैक्षिक संवर्धन एवं परिषदीय विद्यालयों की दशा में आमूलचूल परिवर्तन करने का जज्बा रखने वाले तथा इसे अपने विद्यालयों में कार्य रूप में परणित कर समाज को एक उदाहरण प्रस्तुत करने वाले बलिया जनपद के चार कर्मठी प्रधानाध्यापकों के विद्यालयों को हर दृष्टि से उत्कृष्ट पाए जाने पर निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ सवेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा ललिता प्रदीप एवं सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन ने 1 फरवरी 2020 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के सभागार में राज्य उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित कर प्रदेश के अन्य शिक्षकों के समक्ष एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया है । राज्य स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार बलिया के जिन 4 शिक्षकों को मिला है उनमें प्राथमिक विद्यालय करमपुर नवीन,बेरूआरबारी के प्रधानाध्यापक उमेश सिंह, आदर्श प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर,सरायभारती, रसङा के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा, प्राथमिक विद्यालय शिवपुर,बेरूआरबारी के प्रधानाध्यापक चंद्रकांत पाठक एवं प्राथमिक विद्यालय अमृत पाली,दुबहङ की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय हैं ।
यह पुरस्कार इन शिक्षकों द्वाराशैक्षिक एवं पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के माध्यम से छात्र नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि विद्यालय परिवेश को सुसज्जित करने तथा शैक्षिक नवाचार ओं के प्रयोग से गुणवत्ता संवर्धन के आधार पर वर्ष 2018 19 हेतु
इन्हें प्रदान किया गया है ।
बताते चलें की अभी कुछ माह पूर्व ही आदर्श प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । श्री वर्मा राज्य उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले बलिया जनपद के इकलौते शिक्षक हैं ।
बेसिक शिक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश के कुल 102 विद्यालयों का चयन राज्य स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार के लिए किया था जिसके क्रम में विभाग द्वारा चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को राजधानी में समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया ।
बलिया । राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित आदर्श प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा को 1 फरवरी को विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित होने के पश्चात उत्तर प्रदेश के महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद ने पुरस्कृत होने के लिए बधाई दी और बेसिक शिक्षा को उत्तरोत्तर ऊंचाई पर ले जाने के लिए की अपेक्षा के साथ ढेरों शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments