छात्रों ने निकाली स्वच्छता रैली
रेवती(बलिया) गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती में आयोजित पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स के तीसरे दिन छात्रों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली । रैली को प्राचार्य डॉ साधना श्रीवास्तव ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली रेवती बैरिया संपर्क मार्ग, बस स्टैंड , थाना , बाजार के रास्ते भ्रमण करते हुए पुनं महाविद्यालय कैम्पस में पहुंच कर संपन्न हुई । रैली में शामिल छात्र, छात्राओं ने रोवर्स रेंजर्स ने ठाना हैं भारत को स्वच्छ बनाना है । आदि नारे लगायें । इस दौरान रोवर रेंजर अभिजीत तिवारी , रोवर रेंजर्स प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव , डाॅ काशीनाथ सिंह आदि मौजूद रहें ।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी
No comments