योगी के करीबी महंथ कौशलेंद्र गिरी पर हुए हमले के विरुद्ध पुलिस ने किया अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
रसड़ा (बलिया) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी व श्रीनाथ मठ रसड़ा के महंथ कौशलेंद्र गिरी शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे अपने सहयोगियों के साथ पर हमले के विरूद्ध पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई तेज कर दी है और संदिग्ध अराजक तत्वों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। अपर जिलाधिकारी वित्त रामाश्रय सहित क्षेत्राधिकारी केपी सिंह तथा कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को मठ पर पहुंचकर महंथ कौशलेंद्र गिरी से हमले के बारे में पूरी जानकारी ली और पूछताक्ष की। अधिकारियों ने महंथ कौशलेंद्र गिरी को आश्वस्त किया कि प्रशासन कानून के अंतर्गत कार्रवाई करेगा और हमलावरों को बख्शा नहीं जायेगा। गौरतलब है कि सोमवार की सायं लगभग 7 बजे मुड़ेरा के अकटही गांव के समीप महंथ के स्कार्पियो पर उस समय पथराव कर हमला कर दिया गया जब वे मुड़ेरा से रसड़ा लौट रहे थे जिसमें महंथ तो बाल-बाल बच गए लेकिन गाड़ी में बैठे उनके सहयोगी मनोज कुमार उर्फ टुना बाबा घायल हो गए जिनका उपचार रसड़ा सीएचसी में चल रहा है ।
रिपोर्ट : पिंटू सिंह
No comments