Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विश्व को कैंसर मुक्त करने के लिए सगे सम्बन्धियों को तम्बाकू, सिगरेट, शराब से दूर रहने को दे सलाह




रतसर(बलिया) कैंसर से सबसे ज्यादा खतरा होता है युवाओं को, जो आजकल भागदौड़ की जिन्दगी में खुद को तनाव मुक्त रखने के लिए धुम्रपान का सहारा लेते है। विश्व को कैंसर मुक्त करने के लिए आप भी कदम बढाए और खुद तथा अपने सगे सम्बन्धियों को तम्बाकू, सिगरेट, शराब आदि से दूर रहने की सलाह दीजिए।  उक्त बातें विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को जनऊबाबा साहित्यिक संस्था निर्झर के तत्वाधान में आयोजित गोष्ठी में युवाओं को संबोधित करते परशुराम युवा मंच के अध्यक्ष सक्षम पाण्डेय "रिशु" ने कही। इस अवसर पर संस्था के संयोजक धनेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि कैंसर से बचने के लिए तम्बाकू उत्पादों का सेवन बिल्कुल न करे। कैंसर का खतरा बढ़ाने वाले संक्रमणों से बचकर रहे। चोट आदि होने पर उसका सही उपचार करे और अपनी दिनचर्या को स्वस्थ बनाए। कैंसर के ज्यादातर मामलों में फेफड़े और गालों के कैंसर देखने में आते है जो तम्बाकू उत्पादों का अधिक सेवन करने का नतीजा है उन्होनें बताया कि आधुनिक विश्व में कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज तो अभी तक मुमकिन नही हो पाया है पर इसे काबू करने से ही बचाव सम्भव हो सकता है। आयोजित गोष्ठी को प्रेमनारायन पाण्डेय, हृदयानन्द पाण्डेय, करीमन राम, आशुतोष उपाध्याय, अवधेश चौबे ,अतुल सिंह, शुभम सिंह, नितिश पाण्डेय, अंचल दूबे आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विद्‌ श्रीकान्त पाण्डेय एवं संचालन अमन शुक्ला ने की।




रिपोर्ट : धनेश पांडेय

No comments