Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

योगी सरकार के निर्देश के बाद भी आये दिन हादसों के शिकार हो रहे है गोवंश




रसड़ा(बलिया) एक तरफ योगी सरकार प्रदेश के सभी ब्लाकों में गो आश्रय स्थल स्थापित कर बेसहारा बछड़ों को रखने का रखने का निर्देश दे रखा है। इसके लिए बजट में भारी भरकम धनराशि की भी व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के करिंदो के लापरवाही एवं उदासीनता के कारण सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा बछड़े आए दिन हादसे के शिकार होकर मौत के मुंह में समा रहे है।
जिला प्रशासन एवं ब्लाककर्मियों की उदासीनता के चलते गोवंश क्षेत्र के सभी गावो, सड़कों एवं पगडंडियों पर आसानी से देखे जा सकते है। हालत ये है कि आए दिन बेसहारा बछड़े आपस में लड़ते हुए वाहन सवार और पैदल चलने वाले लोगों से टकराकर उन्हें घायल कर देते हैं। सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आकर गो वंश दुर्घटना का शिकार हो जाते है और तड़प तड़प कर काल कवलित हो जा रहे है।नगरपालिका ने बेसहारा पशुओं को पकड़ने के प्रयास तो किए, लेकिन वे नाकाफी हैं। हालात जस के तस बने हुए हैं। सरकार के गोवंश को बचाने के दावे खोखले नजर आ रहे है। लोगो का कहना है कि सरकार गोशालाओं को गोवंश बचाने के लिए अनुदान राशि भारी मात्रा में देती है तो उस अनुदान राशि का प्रयोग कहां हो रहा है। हिदू धर्म में गाय को उच्च दर्जा दिया गया है, लेकिन गो वंश की ये हालत देखकर किसी को भी रोना आ जाता है। प्रशासन को इन घूम बेसहारा बछड़ों के रहने के लिए प्रबंध करने चाहिए थे, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है। आज रसड़ा नगरा मार्ग पर सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के टक्कर से बछड़े कि दर्दनाक मौत।




रिपोर्ट : पिंटू सिंह

No comments