Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पकवाईनार ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षण के दूसरे दिन 150 शिक्षको को दिया गया प्रशिक्षण




रसड़ा(बलिया) रसड़ा तहसील क्षेत्र के पकवाईनार ब्लाक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को निष्ठा प्रशिक्षण के पांचवे बैच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का दूसरा दिन डायट प्राचार्य सूर्य भान के देखरेख में आरम्भ हुआ। प्रशिक्षण शिविर में 150 शिक्षको ने भाग लिया। सभी शिक्षकों को 50 अलग अलग टीमों में बांट कर अलग अलग सभागारों में प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में शामिल सभी शिक्षकों को अध्ययन सामग्री प्रदान की गयी। प्रशिक्षण में खंड शिक्षाधिकारी प्रभात श्रीवास्तव,रसड़ा  श्रीमती सरोज, एसआरपी अनिल सिंह सेंगर, केआरपी सुरेंद्र चौहान ,राजेश यादव, शैलेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र यादव, सन्तोष वर्मा के अलावा निष्ठा के जनपदीय निरीक्षक रामयस योगी तथा डायट पकवाईनार के सभी प्रवक्ता मौजूद रहे। शासन के मंशा के अनुसार प्रशिक्षणार्थियों को सुबह नाश्ते में दही जलेबी और चाय की ब्यवस्था की गई थी जबकि दोपहर को भोजन एव   शाम को चाय विस्कीट दी गई थी। इसके पश्चात बाद सायंकाल प्रशिक्षण समाप्त हुआ। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण को सूचार रूप से चलाने और देख रेख के लिये  खंड शिक्षा अधिकारी रसड़ा स्वयं तथा नमोनारायण सिंह प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहर अपने दायित्वों का निर्वहन करते दिखे । प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षक अध्यापकों को निष्ठा का मॉड्यूल  बताते दिखे।




रिपोर्ट : पिंटू सिंह

No comments