Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय भारती




रसड़ा(बलिया) उत्तर प्रदेश शासन से यह फरमान जारी हैं कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सुबह 10 बजे तक नियमित रूप से आफिस पहुंचे मगर शासन के निर्देश जारी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग में कोई बदलाव नहीं आया है । जी हां बलिया जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बेहद भयावह है मरीजों को नहीं मिल पा रहा सरकारी योजनाओं को लाभ धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की घटिया करतूत देखने को मिली हॉस्पिटल की उपस्थिति पंजिका में डॉक्टरों की उपस्थिति दर्ज है लेकिन हकीकत में डॉक्टर साहब शहर में क्लीनिक खोलकर धंधा चमका रहे हैं गरीब मरीज उपचार कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती का चक्कर लगा  रहे  हैं मगर डाक्टर न पाकर वर्षों से  फार्मासिस्ट गंगा सागर यादव को ही डाक्टर समझ उन्हीं से ही दवा लेने को मजबूर है मरीज
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती में डॉक्टरों की उपस्थिति का फर्जीवाड़ा चल रहा है शहर में डाक्टर निजी प्रैक्टिस कर  माल कमा रहे है और हॉस्पिटल की उपस्थिति रजिस्टर में उनकी हाजिरी तैनाती की लगी रहती है इसकी पड़ताल की गई तो मालूम चला कि सरकारी डॉक्टर अधिकारियों की मिलीभगत से मौज कर रहे हैं इसके एवज में वेतन का कुछ भाग प्रतिमाह चढ़ावा चढ़ाते हैं जो अधीक्षक से होते हुए सीएमओ तक जाता है यह खेल जनपद के सभी प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खेला जा रहा है यही वजह है कि मुडेरा, कोटवारी, चिलकहर में मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधा नहीं मिल पा रही हैं और ना ही डॉक्टर आ रहें हैं ज्यादातर डॉक्टर फर्जी उपस्थिति दिखाकर स्वास्थ्य विभाग को प्रति माह लाखों का चुना लगा रहे है ऐसा ही मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती में देखने को मिला है ग्रामीणों का आरोप नहीं आते धरती के भगवान ग्रामीण निश्चय सिंह एडवोकेट ने आरोप लगाया कि डाक्टरों के नहीं आने से हम लोग  मऊ  जातें हैं उपचार कराने के लिए , वही  मीडिया को बधाई देते हुए सिंह ने  सरकार से कहा ऐसे डाक्टरों को सस्पैंड कर नया डाक्टर की न्यूक्ति किया जाता तो हम गरीब जनता का उपचार होता
11 बजे तक नहीं पहुंचे थे डाक्टर घटनास्थल से अधीक्षक विरेन्द्र कुमार को संवाददाता ने फोन किया अधीक्षक वीरेंद्र कुमार को अवगत कराया ।
एसडीएम विपिन जैन  को भी अवगत कराया एसडीएम ने कहा होगी कार्रवाई ।




रिपोर्ट : पिन्टू सिंह

No comments