Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 72 मामलों में से मात्र 6 का मौके पर निस्तारण





बांसडीह, बलिया । उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यन्त कुमार मौर्य की अध्यक्षता में बाँसडीह तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 72 प्रार्थना पत्र पड़े और 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। सर्वाधिक मामले जमीन,राशन सम्बन्धी, अतिक्रमण के सम्बंधित रहे।  सहपुरवा निवासी रामप्रवेश चौधरी ने गाँव मे रास्ते के अतिक्रमण के बारे में प्रर्थना पत्र दिया। सारंगपुर निवासी  सनेस्वर यादव ने भूमि पैमाइश के बाद भी कब्जे की शिकायत की।सुखपुरा निवासी मानती देवी ने आवास बनाने के सम्बंध में दिया।नरायनपुर निवासी रंजय सिंह ने जन्मतिथि छिपाकर बृद्धा पेंशन उठाने,मुड़ाडीह निवासी भगवती चौबे ने प्राथमिक विद्यालय में अबैध कब्जे की शिकायत की, ग्राम तिवारी निवासी विनोद ठाकुर ने प्रधान द्वारा लाभार्थी के खाते में शौचालय का पैसा उठाकर नही बनाने के सम्बंध में दिया।
उपजिलाधिकारी ने सभी विभागों  को निर्देशित किया सभी  बिभाग अपने अपने प्रर्थना पत्रों की मौके पर जा कर जाँच करें। और अवगत करावे।समाधान दिवस में तहसीलदार गुलाबचन्द्रा, क्षेत्राधिकारी दीपचंद, चक्रपाणी मिश्र,आर के तिवारी, बिजय शंकर तिवारी,मोहन सिह आदि रहे।




रिपोर्ट : के के पांडेय

No comments