Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अचलगढ गांव के जुठी तिवारी टोला में चली गोली में दो गिरफ्तार



रेवती (बलिया) थाना क्षेत्र के अचलगढ गांव के जुठी तिवारी के टोला में चली गोली में चार नामजद आरोपियों में दो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया । गांव में शान्ति कायम रखने के लिए एक एस आई व दो कांस्टेबल तैनात किए गये है ।
गांव निवासी श्रीप्रकाश तिवारी द्वारा घर के बगल की गली में अपनी सहन में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था । इस बात को लेकर पड़ोसी उमाशंकर राम के परिवार के लोग असंतुष्ट थे । गत गुरूवार की सुबह जब श्री प्रकाश तिवारी स्नान कर घर के अंदर जा रहें थे । इसी बीच उमाशंकर राम व उनके पुत्र विदनेश  के साथ श्रीप्रकाश तिवारी से कहा सुनी के दौरान गोली चली । जिससे गोली श्रीप्रकाश तिवारी के सीने में जा लगी । घटना के बाद उमाशंकर राम के पक्ष के लोग फरार हो गये । परिजनों द्वारा उनकों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पर भर्ती कराया गया । जहां से बलिया व पुनं वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । घटना के संबंध में श्रीप्रकाश तिवारी के भाई सुभाष तिवारी द्वारा उमाशंकर राम , उनके भाई कृष्ण कुमार उनके पुत्रगण विदनेश व अशोक के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई थी । पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ दूबे व एडिशनल एस पी संजय कुमार द्वारा घटना स्थल का निरिक्षण के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू स्थानीय थानाध्यक्ष शैलेश सिंह को निर्देशित किया गया था । पुलिस की दविश के दौरान एस आई सदानंद यादव  ने पुलिस कांस्टेबल जय हिन्द व राजा के साथ अचलगढ ढाला से गुरूवार की रात उमाशंकर राम व उनके पुत्र अशोक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को दिन में चालान न्यायालय कर दिया गया । सी ओ  बैरिया अशोक कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी विदनेश की गिरफ्तारी हेतू लगातार दविश दी जा रही है ।गांव में शान्ति कायम रखने के लिए एक एस आई व दो पुलिस कांस्टेबल तैनात किये गये है ।



रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments