कट्टा व कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा बिहार का कुख्यात बदमाश
मनियर, बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश व प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय के निर्देशन पर वांछित अपराधी तलाशी व परीक्षा ड्यूटी पर शनिवार की सुबह उपनिरीक्षक विजय शंकर त्रिपाठी अपने हमराही का० अजित सिंह व विनय कुशवाहा के साथ निकले थे ।चाँन्दूपाकड़ से चन्दायर के तरफ जा रहे थे। कि खेजूरी मोड़ के पास रोड़ के किनारे एक खड़ा व्यक्ति पुलिस की गाडी़ देखकर शक पकाने लगा व खेजूरी जाने वाले रोड़ पर बढ़ने लगा पुलिस के अनुसार बदमाश होने के शक पर पुलिस पकड़ कर थाने लायी। तलासी के दौरान युवक के पास से एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा 315 बोर कारतूस बरामद हुआ। वहीं पकड़ युवक विहार के सिवान जनपद के असावं थाना के सोनकर गावं निवासी श्री निवासी दुबे का पुत्र निलेश दुबे बताया जाता है पुलिस ने पकड़े गये आरोपी को सम्बन्धित धारा में अभियोग पंजीकृत अरोपी को चलान कर दिया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह व विनय कुशवाहा रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments