Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर मंत्री ने लताड़ा,बोले काम करने के लिए तनख्वाह देती है सरकार



गड़वार(बलिया)।विकास खंड के डवाकरा् हॉल में राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने गड़वार ब्लॉक व हनुमानगंज ब्लॉक के समस्त सचिवों,सफाई-कर्मचारियों,मनरेगा कर्मी,स्वास्थ्य- कर्मियों के साथ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के ब्लॉक में ठीक ढंग से क्रियान्वित न होने पर जमकर सचिवों को लताड़ा। कहा कि आप लोगों को सरकार नौकरी के एवज में तनख्वाह देती है आप आठ घंटे प्रतिदिन ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य करें अन्यथा स्वेच्छा से सेवानिवृत्त हो जाये।मंत्री ने रतसर कला के सचिव से कहा कि आप के कस्बे में शौचालय, आवास का धन पात्रों में अभी तक नहीं पहुंचा है ऐसी शिकायत मिल रही है जल्द अपने कस्बे में डोर टू डोर जाकर पूरा करें।

वहीँ आसन गाँव की एक महिला के शिकायत पर जिसके लड़के की दो वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी उसका अभी तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने पर आसन गांव के सचिव को जमकर लताड़ा और जल्द से जल्द मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आदेशित किया।सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए मंत्री ने कहा कि पंचायत विभाग द्वारा प्रत्येक ग्रामसभा में सार्वजनिक जमीन चिन्हित करके चार सीट वाले दो लाख रुपये की लागत से दो सार्वजनिक शौचालय 31 मार्च के अंदर बनाने हैं इसमें महिला व पुरूष की अलग अलग व्यवस्था रहेगी।इस मामले में संबंधित सचिवों को निर्देशित किया कि शौचालय बनने वाला स्थान सार्वजनिक,अविवादित,जनउपयोगी वाला हो।वन विभाग द्वारा प्रत्येक गाँव में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए पर्यवेक्षण का कार्य किया जा रहा है।कहा कि मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ रुपए स्टेडियम बनाने के लिए जारी कर दिए हैं।

यहां का क्षेत्रीय विधायक होने के नाते सबसे अधिक स्टेडियम फेफना विधानसभा में ही बनवाऊँगा।इसके लिए आप लोग लेखपाल से सवांद स्थापित कर जमीन चिन्हित करवा ले कि किस गांव में ज्यादा जमीन खाली है।मनरेगा के तहत जितने तालाब,गड़ही चिन्हित है उनको खुदवाया जाए।उसी में गांव का गंदा पानी गिरेगा।मंत्री ने एसडीएम सदर से किसान दुर्घटना बीमा के बारे में बताने के लिए कहा जिस पर एसडीएम ने सचिवो को बताया कि अगर किसी किसान की दुर्घटना से मृत्यु हो रही है तो आप लोग उसका एफआईआर दर्ज कराके मृतक किसान पोस्टमार्टम करा लें तो मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये का अनुदान सरकार से मिलेगा।किसान की वार्षिक आय नहीं देखी जाएगी।

कहा कि नए संसोधन के तहत  दुर्घटना में साँप के काटने द्वारा हुए मौत को भी दुर्घटना में हुई मौत माना जायेगा।मंत्री ने सफाई कर्मियों के मामले में बीडीओ को निर्देशित किया कि 20 दिन के अंदर प्रत्येक ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थान पर किसी दीवाल पर पीला पेंट कराके विधायक,डीपीआरओ, बीडीओ, थाना प्रभारी,एसडीएम तथा कलुस्टर के अनुसार गांव में तैनात सफाई कर्मी का फोन नं लिखवाये जिससे गांव की जनता को सफाई कर्मियों के कार्य न करने की दशा में शिकायत करने में आसानी हो और यह आम लोगों पता लग सके कि किस सफाई कर्मी की ड्यूटी किस दिन लगी है।

कहा कि आप लोगो को 20 दिन  का समय दिया जा रहा है जिसमें आप लोग फेफना विधानसभा के प्रत्येक गाँवो में पात्रो में शौचालय,आवास और अन्य आवश्यक कार्य कर सके।उसके बाद मेरे जनचौपाल में अगर किसी भी सचिव,सफाई कर्मी,रोजगार सेवक,आशा,एएनएम,की शिकायत मिली तो उसके बाद आप लोगों की खैर नहीं होगी।

रतसर पीएचसी प्रभारी से कहा कि प्रधानमंन्त्री आयुष्मान कार्ड का कार्य जल्द पूरा करवाए व निर्देशित किया कि मेरे विधानसभा के किसी भी आदमी की यह शिकायत नहीं आनी चाहिए कि डिलीवरी में आशा,नर्स द्वारा पैसा मांगा जा रहा है।साथ ही साथ बताया कि आगामी 19 मई को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत फेफना गांव में 500 से ऊपर कन्याओं का विवाह होना है आप लोग उस दिशा में भी कार्य शुरू कर दें।सरकार की जितनी योजना है उन सभी योजनाओं को हर हाल में साल के अंत तक पूरा हो जाना चाहिए।कहा कि गरीब,निरीह जनता ही मेरी अभिभावक है अगर उनके सम्मान में कोई कमी आएगी तो मैं बर्दास्त नहीं करूंगा।
इस अवसर पर सीडीओ बद्रीनाथ सिंह,एसडीएम सदर अश्विनी श्रीवास्तव,डीपीआरओ शशिकांत,जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार,बीडीओ गड़वार विनोद मणि त्रिपाठी,बीडीओ हनुमान गंज राजेश यादव,नायब तहसीलदार जया सिंह सहित ब्लॉक के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments