बोल-बम के नारे के साथ बाबा धाम रवाना हुए कांवरिये
गड़वार (बलिया) सावन का महीना चल रहा है। हर तरफ हर-हर महादेव व बोल बम के नारों की गूंज सुनाई दे रही है। केसरिया पहने बाबा के भक्तों का जत्था बाबा धाम व प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक कर रवाना हो रहा है। जिले में भी जगह-जगह बाबा के भक्त बाबा बैजनाथ के जलाभिषेक के लिए रवाना हो रहा है। मंगलवार को गड़वार क्षेत्र के महाकरपुर से ग्राम प्रधान अमित पाण्डेय "पप्पू" के नेतृत्व में चार दर्जन से अधिक कांवरियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। गांव की महिलाएं और पुरुषों ने उन्हें गाजे-बाजे के साथ बाबा धाम के लिए रवाना किया। बाबा धाम जाने वालों में अभय पाण्डेय,डब्लू दुबे,सीटू पाण्डेय, भानू दुबे,छोटू यादव,अनोज गुप्ता,सुनील सिंह, ओम प्रकाश सिंह, नीरज दुबे,टुनटुन यादव सहित अन्य शामिल रहे।
रिपोर्ट : सक्षम पाण्डेय
No comments