बलिया के इस गांव में टूटी अवैध शराब की कमर, भट्ठियां बुझीं
बलिया। जहां एक ओर देश नशामुक्ति की ओर कदम बढ़ा रहा है, वहीं गांवों में अब भी अवैध शराब की भट्टियां चुपचाप ज़हर उगल रही हैं। लेकिन सोमवार को ऐसा नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश और बिहार की संयुक्त टीम ने रेवती थाना क्षेत्र के भाखर गांव में छापा मारकर अवैध शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी।
आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार और मनोज यादव, साथ में बिहार मद्यनिषेध विभाग सारण की संयुक्त टीम ने गांव में दबिश देकर 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इतना ही नहीं, गांव में अवैध शराब बनाने वाली 4 भट्ठियों को मौके पर ध्वस्त कर दिया गया और 300 किलो लहन को नष्ट किया गया।
यह महज एक अभियान नहीं था — यह एक संकेत है कि अब प्रशासन आंखें मूंदे नहीं बैठा है। दबिश के दौरान कई ग्रामीणों की निगाहों में घबराहट थी, तो कुछ के चेहरे पर राहत कि उनके बच्चों का भविष्य अब शायद इस ज़हर से दूर होगा।
एक स्थानीय वृद्ध ने बताया, “अब तो हर घर में यह नशा पहुंच रहा था बेटा, रोज़ लड़ाई, गरीबी और गाली ही बची थी। अच्छा किया जो इसे तोड़ा।”
जिला आबकारी अधिकारी विजय कुमार शुक्ल ने बताया कि संयुक्त कार्रवाई में एक अभियोग भी पंजीकृत किया गया है और शेष दोषियों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में ऐसे और अभियान चलाए जाएंगे, ताकि समाज को नशे के चंगुल से बाहर निकाला जा सके।
By- Dhiraj Singh
No comments