ई-रिक्शा की चपेट में आने से चार साल की बच्ची की मौत,परिवार में मचा कोहराम
गड़वार (बलिया) रतसर-पचखोरा मार्ग पर थाना क्षेत्र के चकचमनिया कुकुरभुका गांव निवासी चार वर्षीया बालिका को सोमवार की सुबह ई-रिक्शा ने कुचल दिया। जिसके कारण गंभीर रूप से घायल बालिका की मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। चकचमइनिया कुकुरभुका निवासी मुन्ना गोंड की चार वर्षीया पुत्री कृति अपने मकान के सामने खेल रही थी तभी रतसर से सवारी लेकर जा रही ई-रिक्शा ने कृति को अपने चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने गंभीर रूप से घायल कृति को सीएचसी रतसर ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने रतसर-पचखोरा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे रतसर चौकी ईंचार्ज पवन कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। वहीं ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका बच्ची कृति अपनी दो बहनों में छोटी थी। इस घटना से परिवारी जनों का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट : सक्षम पाण्डेय
No comments