अब गांव नहीं नगर पंचायत के नाम से जाना जाएगा “हल्दी”
बदलेगा गांव का चेहरा, मिलेगी शहरी सुविधाएं
बलिया। जिले के विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया गया है। प्रदेश सरकार में परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की पहल पर ग्रामसभा हल्दी को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिलाधिकारी द्वारा नगर विकास विभाग, लखनऊ को प्रस्ताव भेज दिया गया है, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद यह क्षेत्र शहरी सुविधाओं से सुसज्जित हो सकेगा।
कौन-कौन होंगे शामिल?
नवसृजित नगर पंचायत "हल्दी" में कुल 9 राजस्व ग्राम सम्मिलित किए गए हैं, जिनमें से 5 ग्रामसभाएं -
हल्दी, भरसौता, सुल्तानपुर, नन्दपुर और परसिया मुख्य रूप से शामिल हैं।
बाकी चार गांव – चौबेबेल गंगबरार, चौबेबेल, बन्धुचक और कपूरपाह भी राजस्व ग्राम के रूप में इसमें जोड़े गए हैं।
क्षेत्र और जनसंख्या:
कुल गाटा संख्या: 3954
क्षेत्रफल: 1693.572 हेक्टेयर
जनसंख्या: 26101
क्या होंगे लाभ?
नगर पंचायत का दर्जा मिलने से इस क्षेत्र को मिलेगा:
पक्की सड़कों का विस्तार
नालियों की समुचित व्यवस्था
नियमित सफाई एवं कूड़ा प्रबंधन
जलापूर्ति योजनाएं
सोलर व एलईडी लाइट से सड़कों की रौशनी
सौंदर्यीकरण और पार्कों का निर्माण
जनप्रतिनिधियों की सक्रियता रंग लाई
यह पहल मंत्री दयाशंकर सिंह के पत्र (संख्या 817/वीआईपी/रा.म. (स्व.प्र.) परि./2025 दिनांक 03.07.2025) पर आधारित है, जिसमें उन्होंने हल्दी की बढ़ती आबादी और नगरीकरण की ओर अग्रसर प्रवृत्तियों को देखते हुए नगर पंचायत बनाए जाने की जरूरत पर बल दिया।
अब यह प्रस्ताव नगर विकास विभाग, लखनऊ के विचाराधीन है, जिसकी मंजूरी के साथ हल्दी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की एक नई कहानी लिखी जाएगी।
By- Dhiraj Singh
No comments