एसडीएम व अन्य अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप, एक नामजद सहित 20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, देर शाम तक थाने में जमे रहे पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह
बलिया : रविवार की देर शाम बाढ़ क्षेत्र के निरीक्षण के बाद बाढ़ चौकी दूबेछपरा पहुँचे उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार राय, नायब तहसीलदार रजनीश कुमार सिंह के साथ बाढ़ राहत व बचाव के मामले में लेखपालों के साथ मंत्रणा करते समय गोपालपुर निवासी संजय कुमार तिवारी व अन्य युवकों द्वारा अशोभनीय व्यवहार करने कहासुनी व सरकारी काम मे बाधा पहुचाने के आरोप लगाते हुए राजस्व निरीक्षक शिव प्रसाद गुप्त ने संजय कुमार तिवारी पुत्र त्रिवेणी तिवारी व 15 - 20 लोगों के खिलाफ सोमवार को बैरिया थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई। इस प्रकरण में पुलिस ने संजय कुमार तिवारी, राजेश तिवारी व आशुतोष कुमार तिवारी को हिरासत में लेकर पुलिस ने थाने में बैठा दिया है।
प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में धारा 191 (2), 121 (1) और 351 (3) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
समर्थकों के साथ पूर्व विधायक जमे रहे थाने में
गोपालपुर के तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाने में बैठाए जाने की सूचना पर सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष बैरिया सुशील पांडेय, मुरली छपरा के मंडल अध्यक्ष निरंजन सिंह, मंत्री जितेंद्र मिश्र, अजय मोहन सिंह, गोपालपुर के प्रधान प्रतिनिधि सुनील राम सहित अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बैरिया थाने पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह से घटना के विषय में जानकारी प्राप्त करने के बाद मोबाइल फोन से उपजिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह से बात की और हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ने के लिए आग्रह किया किंतु बात नहीं बनी शाम तक सुरेंद्र सिंह समर्थकों के साथ थाने में जमे रहे। वहीं उनके समर्थक भी उनके साथ वहा मौजूद रहे । प्रभारी निरीक्षक ने स्थिति का तकाजा भांपते हुए वहा मौजूद लोगों की वीडियो ग्राफी कराई। सुरेंद्र सिंह द्वारा इस प्रकरण में हस्तक्षेप के बाद मामला हाई प्रोफाइल हो गया।और इसका संज्ञान मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा लिया गया और पूरी घटना की रिपोर्ट पुलिस से तलब की गई। समाचार लिखे जाने तक सुरेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ थाने में ही मौजूद थे।
आरोप गलत है : पूर्व विधायक
बाढ़ पीड़ित आक्रोशित होकर अपनी व्यथा अधिकारियों को सुना रहे थे, अधिकारियों को यह बात नागवार गुजरी और फर्जी मामला बनाकर फसाया गया है सभी युवक निर्दोष है सक्षम अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखने के लिए मैं थाने में बैठा हुआ हूं ।
सुरेंद्र सिंह पूर्व विधायक बैरिया
पुलिस छावनी में बदला थाना व तहसील
पुरानी घटनाओं को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है दोकटी, रेवती, हल्दी सहित आसपास के थानों की पुलिस फोर्स बैरिया थाने में बुला ली गई हैं। थाना और तहसील दोनो परिसरों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।
मेरे व मेरे मातहतों के साथ युवकों ने किया अशोभनीय व्यवहार
जहाँ भय और अव्यवस्था का वातावरण रहेगा वहा काम कैसे किया जा सकता हैं। अकारण बाढ़ चौकी पर उक्त लोग सरकारी काम मे बाधा पहुँचाये मेरे व मेरे मातहतों के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया बार बार समझाने पर भी वो लोग नही माने तब जाकर अंततः कार्यवाई करनी पड़ी।
उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह
बलिया : दुबेछपरा बाढ़ राहत केंद्र पर हुई अधिकारियों से बदसलूकी के बाद हुई दर्ज मुकदमे में शाम को थाने पहुँचे पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह को बन्द कमरे में ले जाकर उच्चाधिकारियों से टेलीफोनिक वार्ता के बाद कमरे से बाहर निकलकर थाने में जमे समर्थकों को लेकर पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह व उनके समर्थकों को लेकर थाने से बाहर लेकर निकल गए और पूर्व मंत्री के मौजूदगी में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बताया कि उच्चाधिकारियों से प्रकरण के बारे में बता दिया गया है कार्यकर्ताओं पर हुए फर्जी मुकदमे वापस होंगी व प्रकरण का सम्मानजनक समाधान होगा।
By- Dhiraj Singh
No comments