Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुठभेड़ में तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो के पैरों में लगी गोली



सर्राफा लूटकांड के थे आरोपी, अवैध असलहा और लूट का सामान बरामद


भदोही। औराई कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम को रविवार रात बड़ी सफलता मिली, जब सर्राफ लूटकांड के तीन वांछित इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध असलहा, कारतूस, मोबाइल और लूट के आभूषण बरामद किए गए हैं।


मिली जानकारी के अनुसार, खमरिया के वार्ड चार निवासी सर्राफा कारोबारी ऋषभ कुमार ठठेर ने 10 जुलाई को औराई कोतवाली में तहरीर दी थी कि जब वह वाराणसी ड्यूटी के लिए जा रहा था, तभी बोलेनो सवार तीन युवकों ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और मोबाइल, नकदी व चांदी की चैन लूटकर गंजारी स्टेडियम के पास उतारकर फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।


रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर औराई तहसील के पास पुलिस व सर्विलांस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।


गिरफ्तार आरोपियों में


आकाश यादव (₹15,000 का इनामी), निवासी मनेगा का पूरा, महाराजगंज, आजमगढ़


अंकित निषाद उर्फ कार्तिक उर्फ आनंद (₹25,000 का इनामी), निवासी शंभूपुर, आजमगढ़


विपिन प्रजापति (₹5,000 का इनामी), निवासी अरसिया बाजार, सरपतहा, जौनपुर शामिल हैं।



तीनों बदमाशों पर आजमगढ़, जौनपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों में 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से एक 12 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, दो सोने की अंगूठी और एक सोने की चेन बरामद की गई।


पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ सर्राफ लूटकांड, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम द्वारा किया गया।


गिरफ्तारी में शामिल टीम

प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम, उपनिरीक्षक सुनील मिश्रा, वीरेंद्र यादव, एकलाख अहमद, विनीत सिंह, भूपेंद्र राय समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।


By- Dhiraj Singh

No comments