Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दीवानी कोर्ट की तीसरी मंजिल से गिरा युवक, हालत गंभीर

 




गाजीपुर। जिला दीवानी न्यायालय परिसर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थिति में नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया है। युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।


घायल युवक की पहचान गोंडा जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र निवासी इरफान (32) के रूप में हुई है, जो पेशे से चालक बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इरफान किसी मामले में पैरवी के लिए शुक्रवार को गाजीपुर कोर्ट आया था। इसी दौरान वह कोर्ट की तीसरी मंजिल पर पहुंचा और अचानक नीचे गिर पड़ा।


घटना की जानकारी मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इरफान को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया है। फिलहाल युवक बेहोश है, जिससे अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।


कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि इरफान के परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक खुद गिरा या किसी ने उसे धक्का दिया। घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। युवक के होश में आने के बाद ही असली वजह सामने आ सकेगी।


By- Dhiraj Singh

No comments