स्कार्पियो सवार बदमाशों ने जिम संचालक को मारी गोली, हालत गंभीर
पीडीडीयू नगर। अलीनगर थाना क्षेत्र के डिहवा गांव में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब स्कार्पियो सवार बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद उर्फ बिंदू (45) को ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया। सिर, गर्दन और पीठ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अरविंद को आनन-फानन में बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, डिहवा गांव निवासी अरविंद उर्फ बिंदू गांव में जिम चलाने के साथ-साथ प्लॉटिंग का काम करता है। इसके अलावा पीडीडीयू नगर के परमार कटरा में उसकी कपड़े की दुकान भी है। सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने गांव स्थित जिम में कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान स्कार्पियो सवार बदमाश वहां पहुंचे और पहले उसकी थार गाड़ी पर फायरिंग कर माहौल डरावना बना दिया।
गोली की आवाज सुनकर जैसे ही अरविंद बाहर निकला, बदमाशों ने उसे कुछ बात करने के बहाने पास बुलाया और अचानक उस पर पांच गोलियां दाग दीं। हमले के बाद बदमाश आराम से स्कार्पियो में सवार होकर फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज और चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी और घायल अरविंद को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments