गंगा किन्नर हत्याकांड : आरोपी पर रासुका की कार्रवाई
गाजीपुर। करीब छह माह पूर्व नंदगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में दिनदहाड़े हुई गंगा किन्नर की सनसनीखेज हत्या मामले में अब बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। रविवार को पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी अजय राम के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई की है।
यह वारदात 29 दिसंबर 2024 को उस समय हुई थी, जब कस्बे के एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में घुसकर हमलावरों ने बरहपुर निवासी गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय को गोली मार दी थी। इस निर्मम हत्या के पीछे किन्नर समुदाय में वर्चस्व की लड़ाई सामने आई थी।
हत्या के आरोप में करंडा थाना क्षेत्र के सबुआ निवासी अजय राम, नंदगंज थाना क्षेत्र के हकीमपुर निवासी मिथिलेश यादव, भुड़कुड़ा कोतवाली के पारसपुर बुढ़ानपुर निवासी रानी किन्नर, वाराणसी के सिकरौल पोखरा निवासी राहुल चौहान उर्फ किशन उर्फ सूरज और दो किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने 3 जनवरी से 30 जनवरी के बीच सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इस वारदात से पूरे नंदगंज कस्बे में दहशत का माहौल बन गया था। व्यापारी, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भयभीत थे। बाजार, स्कूल-कॉलेजों और आम जनजीवन पर इसका गहरा असर पड़ा था। हालात को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस, जनपद पुलिस और पीएसी बल को लगातार क्षेत्र में गश्त करनी पड़ी।
एसपी डॉ. ईरज राजा ने जानकारी दी कि इस मामले की गंभीरता, सामाजिक शांति पर पड़े असर और आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए अजय राम के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है, जिससे भविष्य में ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
By- Dhiraj Singh
No comments