अनुचित साधन का उपयोग करने पर पांच छात्र निष्कासित
रेवती(बलिया) सीसी टीवी व पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच थाना क्षेत्र के पांच परीक्षा केन्द्रों पी डी इन्टर कालेज गायघाट, रेवती इन्टर कालेज, एन डी इन्टर कालेज छेड़ी, श्रीकृष्ण इन्टर कालेज पियरौटा, अमरशहीद कौशल सिंह इन्टर कालेज नायायणगढ पर इन्टर भौतिक की परीक्षा शान्ति पूर्ण ढंग से संचालित हुई ।
एन डी इन्टर कालेज छेड़ी केंद्र पर अनुचित साधन का उपयोग करने पर कक्ष निरीक्षक की रिपोर्ट पर केंद्र ब्यवस्थापक अरूण कुमार ओझा द्वारा पांच परीक्षार्थीयों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया । पी डी इन्टर कालेज गायघाट व रेवती इन्टर कालेज परीक्षा केंद्रों का मजिस्ट्रेट द्वारा सघन जांच की गई । पांच परीक्षा केन्द्रों पर इन्टर के 107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें ।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी
No comments