महाशिवरात्रि के पूर्व छात्र छात्राओं ने निकाली शिव बारात
रेवती(बलिया) शिक्षा क्षेत्र रेवती अंतर्गत कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गायघाट के छात्र छात्राओं ने महाशिवरात्रि के पूर्व सुन्दर झांकी से सजी शिव बारात निकाली । जो हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए पूरे गांव में स्थित अलग अलग शिव मंदिरो का भ्रमण करते हुए पुनं विद्यालय पहुंच कर संपन्न हुई ।
विद्यालय के अध्यापक राजीव मौर्य की प्रेरणा से उक्त अनोखा शिव बारात को देख लोग अचंभित हो गये।
बताते चले कि राजीव मौर्य के प्रयास से शिक्षण कार्य के अलावे बच्चे अन्य गतिविधियों में बराबर सरिक होते रहते हैं । जिसमें वृक्षारोपण, मानव कंकाल आदि में सक्रिय योगदान के चलते बीएसए बलिया शिवनाथ सिंह द्वारा इन्हें कई बार पुरस्कृत भी किया जा चुका है। संजय, विशाल, सुनैना, पिंकी, कृष्णा, सोनी, पूनम आदि छात्र छात्राओं की सहभागिता रही। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रीता गुप्ता, राजेश गुप्ता, रिंकी, प्रतिभा, रोहित आदि मौजूद रहें । ग्राम प्रधान मीनू सिंह, समाजसेवी विजय प्रताप सिंह, जगदीश सिंह आदि ने बच्चों के कार्य की प्रसंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी ।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी
No comments