Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पेंशनर फोन से दर्ज कराएं समस्या,15 दिन में होगा समाधान : वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह



बलिया: कोरोना वायरस को लेकर सरकारी कार्यालयों में भी भीड़ नहीं लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कोषागार से पेंशन पाने वाले सभी पेंशनरों को भी वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने सूचित किया है कि पेंशन संबंधी सामान्य समस्याओं के लिए कोषागार में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है। सभी पेंशनर या परिवारिक पेंशनर दूरभाष या मोबाइल के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते हैं, जिसका 15 दिन के अंदर निस्तारण कर फोन से ही सूचित कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि सिविल पेंशन के लिए अतुल तिवारी (9473570573),  बेसिक शिक्षा से जुड़े पेंशनर उमाशंकर (9415682518) व दिनेश कुमार (9670348081) तथा माध्यमिक शिक्षा से जुड़े पेंशनर राधामोहन गुप्ता (94510 74999) से संपर्क कर अपनी। समस्या बता सकते हैं।
इसी प्रकार आर्मी पेंशनर धर्मनाथ गोस्वामी (94158414444), अन्य पेंशनर सुरेश प्रसाद (9415385532) व दिलीप कुमार (9415798364) और रेलवे व सेनानी पेंशनर राजेंद्र प्रकाश (9569414120) से संपर्क कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। कोई भी दिक्कत हो तो वरिष्ठ कोषाधिकारी को (8765923391) फोन के माध्यम से बताएं।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments